मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

बिल्ली का मार्ग काटना अशुभ क्‍यों

बिल्ली का मार्ग काटना अशुभ क्‍यों

बिल्ली छींक गई। बिल्ली रास्ता काट गई। बिल्ली दिख गई। बिल्ली मुंह मार गई। यह सब अशुभ, अप्रिय कार्य होने के सूचक हैं। आप इन्हें पूर्व, संकेत की श्रेणी में भी रख सकते हैं। बिल्ली ओर कुत्ते की आदत में अंतर होता है। कुत्ता सोचता है, स्वामी का कुछ बचे तो में खाऊं और बिल्ली सोचती है स्वामी की आंख हठे तो मैं खाऊं।
 यही अंतर कुत्ते को स्वामी भक्त और बिल्ली को धूर्त, चालाक की श्रेणी में रखते हैं। हमारी परम्परा में धूर्त सदैव से निंदा ओर धिक्कार का पात्र रहा हे। इसी कारण बिल्ली को अशुभ माना गया है। वैसे भी बिल्ली को शैतान की खाला (मौसी) कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें