रविवार, 3 जुलाई 2016

अभिमान ( में जितेंद्रीय हूं। ) || PRIDE -I am Jitendraya ||

में जितेंद्रीय हूं।
PRIDE


में जितेंद्रीय हूं। ऐसा अभिमान मत करो।मन में विषय सूक्ष्म रूप से बैठे है।मौका मिलते ही वे प्रकट होने लगेंगे।
अपने गुणों का अभिमान होने से दूसरो में दोष दीखते है।
अभिमान और स्वाभिमान - Web Viral
Pride

और दूसरों में दोष दिखने से अपना अभिमान पुष्ट होता है।

वस्तुतः रुपयो की संख्या के आधार पर अपने को बड़ा या छोटा मानना पतन का चिन्ह है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें