मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

वैशाखी पूर्णिमा

वैशाखी पूर्णिमा

इस दिन जल से भरा नया घड़ा दान करना चाहिए। विक्रम संवत्‌ का वैशाखी पूर्णिमा के दिन मनुष्यों को पवित्र नदियों में स्नान करना चाहिए। सत्तू, मिठाई, वस्त्र आदि का दान करना चाहिए। 

KNOW ALL ABOUT VAISHAK PURNIMA

श्री कृष्ण के बचपन के सहपाठी सुदामा जब द्वारिका उनसे मिलने गये तो उन्होंने सत्य विनायक व्रत का उनको विधान बताया। इसी व्रत के प्रभाव से सुदामा की सब दरिद्रता दूर हो गयी। वह अत्यंत धनी और ऐश्वर्यशाली हो गया। इस दिन धर्मगज की पूजा भी की जाती है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें