मंगलवार, 16 अगस्त 2022

आखिर क्यों सहारा देने वाले का अनिष्ट नहीं करना चाहिए - Inspiration story of Dog And Goat.

बकरी एवं कुत्ते की मोटिवेशन कहानी 

एक बकरी के पीछे शिकारी कुत्ते पड़े हुए थे । बकरी जान बचाकर अंगूरों की झाडी में घुस गयी। कुत्ते आगे निकल गए।

बकरी ने निश्चिंतापूर्वक अंगूर की बेले खानी शुरू कर दी और जमीन से लेकर अपनी गर्दन पहुंचे। उतनी  तक के सारे पते खा लिए। पते झाडी में नहीं रहे।

Motivational Story of a dog and Goat in hindi

छिपने का सहारा समाप्त हो जाने पर कुत्तो ने उसे देख लिया और मारा डाला।। 

सहारा देने वाले को जो नष्ट करता है। उसकी ऐसी ही दुर्गति होती है। 

मनुष्य भी आज सहारा देने वाली जीवनदायनी नदियाँ, पेड़ पौधे, जानवर गाय, पर्वतो आदि को नुक्सान पहुंच रहा है और इन सभी का परिणाम भी अनेक आपदाओं के रूप में भोग रहा है। 

प्राकृतिक सम्पदा बचाओ, अपना कल सुरक्षित करो।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें