शनिवार, 29 जनवरी 2022

उचित गौरव - Proper Pride

उचित गौरव

एक भंगिन शौचालय स्वच्छ करके जब चलने लगी तब किसी भले आदमी ने कोतुहल वश पूछा - तुम्हे यह काम करने में घृणा नहीं लगती ? तुम इतनी दुर्गन्ध सह कैसे लेती हो ?


भंगिन ने उत्तर दिया - हमारे बड़े लोगो ने बताया है कि सृष्टिकर्ता ने हमें मनुष्य मात्र की माता का पद दिया है अपनी संतान का मल स्वच्छ करने में माता को कभी घृणा नहीं लगती है या दुर्गध आयी है ?


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें