रविवार, 29 अप्रैल 2018

रस की भरी एक वाणी - Ras ki Bhari ek Vani Kabir ji ke Shabd

lyrics of kabir ke dohe


रस की भरी एक वाणी, तुम सुनियो ज्ञानी।।
कौन है तेरे अंदर बोले, सुगरा हो सो पद को खोले।
मत करियो अभिमानी।।

यो तेरा जीव कहाँ से रे आया, कौन पिता कौन मात कहाया।
किसकी है वो रानी।।

सुन्न ही किसे ओर बताई, तूँ तो कहाँ से चल के आई।
वहाँ की कहो न सिठानी।।

ब्रह्मा विष्णु और ओंकारा, नाभि कँवल ना अगम द्वारा।
सन्तों ने बात पिछानी।।

इस पद का कोई अर्थ निहारो, कह कबीर रविदास विचारो।
ये पद है निर्वाणी।।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें